मध्य प्रदेश
जिला कटनी
अंतर्वेद सरपंच प्रत्याशी विभिन्न आरोपों के साथ की पुनर्मतगणना की मांग
जिला कटनी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम एवं द्वितीय चरण का समापन हो चुका है लेकिन निर्वाचन के दौरान हुई त्रुटियों एवं लापरवाहियो की शिकायतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले अंतरवेद ग्राम पंचायत में 25 जून को हुए मतदान एवं मतगणना में असंतुष्टि जताते हुए सरपंच पद के प्रत्याशी रमेश पांडे द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत देकर पुनर्मतगणना की मांग की है
रमेश पांडे ने बताया कि अंतरवेद में मतदान की प्रक्रिया रात 10:00 बजे पूर्ण होने के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर मतगणना जनपद स्तर पर की जाएगी जिसके बाद प्रत्याशी रमेश कुमार पांडे एवं पोलिंग बूथ क्रमांक 91 के एजेंट संदीप पटेल अपने घर चले गए सुबह दूसरे दिन ग्राम वासियों द्वारा पता चला कि मतगणना मतदान के दिन ही प्रातः 4:00 पीठासीन अधिकारी द्वारा भ्रम फैलाकर लापरवाही पूर्वक की गई है मतगणना की सूचना पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रत्याशी एवं एजेंटों को नहीं दी गई है
आसंतुष्टि जताते हुए अंतरवेद के सरपंच प्रत्याशी रमेश कुमार पांडे ने रिटार्निंग ऑफिसर से पुनः मतगणना की मांग की है। रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन