मामा की मिनी स्मार्ट सिटी के हालात बहुत खराब , साफ सफाई नदारद कीचड़ का अंबार लोगो में नाराजगी I

मुंगावली

मामा की मिनी स्मार्ट सिटी के हालात बहुत खराब , साफ सफाई नदारद कीचड़ का अंबार लोगो में नाराजगी

आदर्श कॉलोनी , पालीवाल कॉलोनी, और थाने के पीछे की बस्ती जिसमे संचालित ३ स्कूल के करीब ३००० हजार छात्र छात्राएं , और १०० परिवार कीचड़ से निकलने को मजबूर

हम बात कर रहे मुख्यमंत्री की सौगात कही जाने वाली मुंगावली की , यहां का आलम ये है कि जो नगर से सटी बस्ती है बहा रोड , नल , स्ट्रीट लाइट नदारद है और थाने के पीछे की बस्ती यहां मां कॉन्वेंट , सेंट मीरा,स्वामी विवेकानंद जैसे नामचीन स्कूल संचालित है जिसमे करीब ३००० हजार छात्र छात्राएं और १०० परिवार की बस्ती होने के बाद भी रोड नही है और सम्पूर्ण रास्ता कीचड़ से भरा है

इसी तरह आदर्श कॉलोनी और पालीवाल कॉलोनी में नाली सड़क तो नदारद है ही साथ साथ कचड़े के कारण कीड़े मकोड़े मच्छर से रहवासी बहुत परेशान है जिसके लिए उन्होंने बहुत बार आवेदन दिए परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है

तीनों बस्तियों के रहवासी क्या कहते है आप भी सुने,,,, संवाददाता – राजेश कौशिक मोबाइल नं 9131349125

https://youtu.be/GSwcj83QXdE

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *