केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पचड़ा पंचायत में खुलने वाली सीसीएल की बहुप्रतीक्षित कोल माइंस के लिए 3 जुलाई को पचड़ा के सिझुआ में आहूत आम सभा ग्रामीण भू रैयतों के विरोध रद्द कर दिया गया! इस संदर्भ में विरोध स्थल पर ग्रामीण भू रैयतों ने कहा कि अपर समाहर्ता हजारीबाग के पत्रांक 1529 दिनांक 28/08/2021 के आलोक में ग्राम सीझुआ सीसी एल ओसिपी परियोजना अंतर्गत पड़ने वाली वन भूमि गैर मजूरुआ जंगल झाड़ी भूमि का अपयोजन हेतु वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्रमाण पत्र एवं गैर मजुरूआ जंगल झाड़ी भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में ग्राम सिझुवा में दिनांक 03/07/2024 को 11 बजे दिन ग्राम सीझूवा के रमनी टांड़ मैदान में आम सभा करने की अधिसूचना जारी की गई थी!
जिसके मद्देनजर पचड़ा सिजुवा नौवा खाप के ग्रामीण महिला पुरुष भू रैयत अपनी मांगों व उच्च न्यायालय में दायर याचिका को हवाला देकर सभा स्थल पर हाथों में विरोध के स्लोगन लिखें तख्ती दिखाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भारी विरोध जताने लगे! ग्रामीण सभा स्थल पर घंटो तख्ती बैनर पोस्टर के साथ मौजूद रहे! जिस कारण सभा स्थल पर सीसी एल व प्रशासन के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे!इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव सभा स्थल सिजुआ पहुंचकर ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए सहमति जताए और मांगो का समर्थन किया! पूर्व मंत्री के पहल पर अंचल निरीक्षक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर और रैयतों की मांगो पर आमसभा को रद्द करने के सहमति प्रदान किए! इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे!