अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से आ रहे शिवभक्तों में भारी उत्साह है। पारंपरिक बालटाल और पहलगाम मार्ग से रोजाना हजारों श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हो रहे हैं। चौथे दिन मंगलवार को 22715 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 6537 श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ। इसमें बालटाल के लिए 2016 और पहलगाम के लिए 4431 श्रद्धालु गए।
अभी तक मौसम का साथ देने से दोनों मार्गों से यात्रा जारी है। श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन जम्मू के पास बने सरस्वती धाम में तत्काल पंजीकरण का टोकन पाने के लिए देर रात से ही लोग कतार में लग रहे हैं। लंबी कतारों के बावजूद गर्मी और उमस भी भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है।