उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने कार्यक्रम से जुड़ी अपील की है. 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है. इस सिलसिले में धाम की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है. धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, “4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु के एक वर्ष कम हो जाएंंगे. बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि श्रृद्धापूर्वक 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं. हमारी एक प्रार्थना अगर आप मानो, तो अपार प्रशंसा होगी. खूब व्यापक व्यवस्था की थी और खूब मैदान भी किया था लेकिन 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के पागलों का मेला बहुत ज्यादा लग गया और भीड़ बहुत ज्यादा पहुंच गई. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपील करते हुए कहा कि, “आप लोगों के सुरक्षा के भाव को दृष्टिगत रखते हुए, जो जहां हैं वहीं से उत्सव मनाएं. घर बैठकर हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं .