भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर कोहली की पारी से ज्यादा खुश नहीं दिखे और उन्होंने स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए।
मांजरेकर ने कहा कि कोहली की पारी धीमी थी जिस कारण भारत के इन फॉर्म मध्य क्रम के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को सिर्फ दो गेंद खेलने मिली। मांजरेकर ने कहा, उस पारी के चलते हार्दिक को सिर्फ दो गेंद खेलने का मौका मिला। मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन कोहली की उस पारी के कारण भारत संकट की स्थिति में आ गया था।