जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझुआँ गांव में एक व्यक्ति की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी स्व. दूधनाथ पासवान के 48 वर्षीय पुत्र रामाकांत पासवान के रूप में हुई है। घटना के बारे में मृतक के इकलौते पुत्र श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम करीब 6 बजे गांव के पूर्वी छोर पर धान की खेती के लिए खेत में डाले गए बिचड़ा को देखने के लिए गए हुए थे। आने के क्रम में बधार में लगी ट्रांसफार्मर के जर्जर तार की चपेट में आ गए।
आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मृतक के पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वह रोते-रोते कह रहा था कि अब तो वह दुनिया में बेसहारा हो गया। घटना की सूचना पर भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अंत्य परीक्षण बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण सौरभ बिंद, अंसार पासवान, भोलू यादव,भीम बिंद अक्षय पासवान, सरोज पासवान, मनोज बिंद समेत तमाम लोग मौजूद थे।