मुंगेर के मंडल कारा में 20 जून को किसी बात को लेकर दो कैदी के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसमें एक कैदी धीरज कुमार गंभीर(30) रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने हाई सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को पटना में कैदी की मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया। मृतक कैदी धीरज कुमार हत्या के मामले में वर्ष 2021 से जेल में बंद था। वहीं सोमवार की देर रात मृतक कैदी का शव पहुंचने पर उसके घर पुरानीगंज मकस्सपुर पहुंचते ही परिजनों में
कोहराम मच गया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने आज जेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मुआवजे की मांग कर रहे है। वही मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार जेल प्रशासन सहित कई अधिकारी मृतक कैदी के घर पहुंचे हुए है और परिजनों को समझाने में जुट गए। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की मृतक कैदी के परिजनों से बात की गई और उन्हें आश्वासन दिया गया है। उनकी मांग को जिला प्रशासन के पास रखी जायेगी ।उन्होंने बताया की मंडल कारा में कैदी के बीच मारपीट की घटना हुई थी। वही एसडिपीओ ने बताया कि एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया था इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसडीपीओ ने कहा की अभी मृतक के परिजनों को 23 हजार रुपए दिए गए है परिजनों द्वारा दिए गए मांग के आवेदन को ले ली है।