बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग ने लोगों को शॉक कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट के अनुसार बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी निकाली थी.आरोपी
पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियार AK 47, AK 92 और M 16 के साथ-साथ तुर्की मेड जिगाना पिस्टल भी खरीदने की तैयारी में थे. जिगाना वही हथियार है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था. इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर आरोपी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान की हत्या करना चाहते थे.