बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण विश्व विजेता भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंसी है। भारतीय टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को टी-20 विश्व कप फाइनल में सात रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचना चाहते थे लेकिन यह हो नहीं सका है। बारबाडोस की सरकार ने चक्रवात को देखते हुए रविवार शाम छह बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया। यहां रविवार की रात को शुरू हुई वर्षा सोमवार की सुबह तेज
तूफान में बदल गई। बारबाडोस सरकार ने लगाया लॉकडाउन बारबाडोस सरकार ने रविवार की रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। इसके बाद से सब अपने घरों और होटलों के अंदर हैं। अटलांटिक महासागर में बसे इस द्वीप के समुद्री तटों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही थीं। भारतीय टीम और उनके परिवार के अलावा यहां बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई के कुछ सदस्य, स्टार स्पोर्ट्स क्रू, भारतीय मीडिया के सदस्य और बहुत सारे प्रशंसक फंसे हुए हैं। बेरिल चक्रवात कैरेबियाई द्वीप विंडवर्ड से टकराया है। यह चौथी कैटेगरी का तूफान है।