-चासनाला | सेल के चासनाला रेलवे साइडिंग में फैल रहे प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने, बेरोजगार युवकों को रोजगार देने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के बैनर तले ग्रामीणों ने सोमवार को रेलवे साइडिंग का चक्का जाम कर परिवहन कार्य ठप कर दिया। प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान सेल प्रबंधन एवं ग्रामीणों के साथ दो बार वार्ता बुलाई गई। परन्तु वार्ता असफल हो गई। साइडिंग बंद का नेतृत्व यूनियन के सचिव विकाश कुमार ओझा कर रहे थे।
यूनियन के माँगों में साइडिंग के अगल बगल हो रहे प्रदूषण से प्रभावित लोगों को हेल्थ कार्ड निर्गत किया जाय एवं उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाय। साइडिंग के बगल में भारी वाहनों के आने जाने पर हो रही कम्पन से मकान क्षतिग्रस्त को मरम्मति एवं रंग रोगन कराया जाय। तथा सेल में बंद किया गया माईनिंग ट्रेंनिग चालू किया जाय आदि मांगें शामिल है। मौके पर विक्की ओझा, बापी ओझा, अजित महतो, मिथुन ओझा, श्यामल ओझा, निर्मल ओझा, राजेश सिंह,मनोज चक्रवर्ती,दिनेश ओझा,सुजीत महतो, विशाल महतो आदि उपस्थित थे।