झारखंड के पलामू और आसपास के जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश पलामू में 70 मिमी दर्ज की गई। गढ़वा, धनबाद , और रांची के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई। राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान भी कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सरायकेला में 33.5 . मिमी बारिश हुई। जबकि अन्य जिलों में पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, साहिबगंज में मूसलाधार बारिश हुई। इसके अलावा सिमडेगा में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, गुमला, जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।