बलोदा बाजार
विजय साहू की रिपोर्ट
सिक्कों के लेन-देन को तत्काल किया जाए चालू
10 के सिक्के नहीं लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई कि की मांग
शिवसेना जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रभारी गगन वैष्णव के नेतृत्व में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कलेक्टर महोदय को मुलाकात कर बधाई दी गई।साथ ही जिला भर के ग्रामीण नगर वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कार्य को गति देते हुए गरीब परिवारों को लाभ दिलाने की बात कही गई। बता दे की भारतीय मुद्रा 10 के सिक्कों का लेन-देन सारंगढ़ क्षेत्र में बंद है। जिसे तत्काल चालू कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही 10 के सिक्के को नहीं लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें की मौजूद शिवसेना जिला कार्यकारिणी सरोज चंद्र ब्लॉक उपाध्यक्ष राजू आदित्य ब्लॉक सचिव क्रांति दास मानिकपुरी नगर अध्यक्ष तरुण दास मानिकपुरी महिला सेना अध्यक्ष संगीता केवट सुष्मिता चौहान महिला सेना संतोषी साहू महिला सेना शांति यादव सरिता आदित्य दिलीप यादव कोमल साहू हेमंत साहू दुर्गेश साहू भीम यादव एवं समस्त शिवसैनिक महिला सेना मौजूद रहे।