स्थान-रामगढ़-झारखण्ड
रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी
स्लग-जय झारखंड अभियान संगठन ने निकाला जुलूस,सैकड़ों लोग हुए शामिल कहा,हमारा आन,बान और शान है 1932 का खतियान
एंकर-जय झारखण्ड अभियान’ संगठन द्वारा सरकार द्वारा 1932 खतियान लागू करने के फैसले का स्वागत किया है और इसके समर्थन में रंग-अबीर खेलते हुए जुलुश निकाला
एंकर-जय झारखण्ड अभियान संगठन के केंद्रीय समिति सदस्य सह छात्र युवा अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष संतोष महतो ने बताया कि जय झारखण्ड अभियान ने न सिर्फ झामुमो के संविधान में स्थानीयता की प्रबिद्धता को लागू कराने के लिए पार्टी को याद दिलाया।वहीं दुलमी की जीप सदस्या प्रीति दीवान नें कहा की झारखण्ड के हित में नीतियों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती हूँ अब हमें शिक्षित,सबल और स्वावलंबी झारखण्ड बनाना है।जुलुश रामगढ़ ब्लॉक से शुरू हुआ।खतियान समर्थन में नारे लगाते हुए तथा रंग अबीर लगाते हुए खतियान समर्थक और आंदोलनकारी बस स्टैंड होते हुए सुभाष चौक पहुँचे।कार्यक्रम में खतियान आंदोलन समर्थक और स्थानीय नीति के आंदोलनकारी एवम् युवाओं का हुजूम भी शामिल हुआ।
बाइट-प्रीति दिवान-जीप सदस्य, दुलमी