मॉनसून ने पूरे झारखंड कवर कर लिया है. इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. 21 जून संताल के रास्ते मॉनसून ने राज्य में कदम रखा था. जिसके बाद मॉनसून की हवा पूरे राज्य होते हुए सभी जगहों पर फैल गई . मौसम विभाग ने 29 जून यानी शनिवार को करीब सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है.
उनका कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. इस कारण निम्न दबाव भी बन गया है. इसका movement उत्तर-पूर्वी दिशा में है. राजस्थान से भी एक निम्न दबाव बना हुआ है. यह मध्य प्रदेश होते हुए झाखंड से गुजर रहा है. इसका असर भी अगले कुछ दिनों तक होने की उम्मीद है. इसके अगले
कुछ दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्से में बारिश होगी.