बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान अपनी फिल्मों से तो खूब कमाई करते ही हैं, इसी के अलावा वो एड के जरिए भी मोटी रकम कमाते हैं. शाहरुख खान एक प्रोडेक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी चलाते हैं. रेड चिलीज में एंटरटेनमेंट में शाहरुख खान 50 % और गौरी खान 49.9 % की शेयर होल्डर हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 85 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. ये पिछले साल हुए 22 करोड़ के घाटे से बेहतर है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ फायलिंग में पता चला है कि FY22 में रेवेन्यू 130 करोड़ 2.3 गुना बढ़कर 300 करोड़ हो गया है. अभी कंपनी को मार्च 2024 तक वित्तीय वर्ष के रिजल्ट रिपोर्ट करना बाकी है.