रामगढ़:शहर के न्यू शांति सिनेमा के निकट स्थित कार्यालय में भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के रामगढ़ मेंटर चैप्टर कमिटी के बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता कमिटी के चेयरपर्सन विनोद जायसवाल ने किया जिसमे दर्जनों की संख्या में मेंटर उपस्थित थे।बैठक के दौरान चेयरपर्सन नें वर्तमान भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट का कार्य परिदृश्य से सभी मेंटर को अवगत कराये एवं आगे की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।बैठक के दौरान देवेंद्र सिंह सलूजा नें बताया की भारतीय युवा शक्ति
ट्रस्ट का बहुत ही सार्थक उद्देश्य है की युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित करना है जिसके लिए संस्था लगातार सभी तरह का सार्थक प्रयाश कर रहा है।वहीं नीरज कुमार पाठक नें बताया की भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट नें अपने उदय के बाद से ही अपने उद्देश्यों को सिद्ध करना शुरू कर दिया था और वर्तमान में यह संस्था बेहतर मार्गदर्शन में लगातार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की ओर बड़े ही तेज गति से काम कर रहा है।और आने वाले समय में बहुत जल्द रामगढ़ के युवा भी इसका समुचित लाभ उठाते हुए अपना भविष्य संवारेंगे।