टी20 विश्व कप 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खिताब जीतने वाली टीम पर नोटों की बारिश होगी, आईसीसी इसकी घोषणा पहले ही कर चुकी है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 93.51 करोड़ रुपये रखा है, जो कि एक रिकॉर्ड है।
यह पिछले सभी आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट से ज्यादा है। वहीं, पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये था। आईसीसी ने बताया कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इस वजह से इसे अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप कहा जा रहा है। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 10.64 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ेगा।