पांकी प्रखंड के लोहरसी चट्टी बाजार में मेवा साव के घर से महेंद्र साव के घर तक नाली मरम्मत कार्य का शिलान्यास लोहरसी मुखिया चिंता देवी ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर किया। मुखिया चिंता देवी ने कहा कि विकास की किरण लोहरसी में पहुंच रही है। पूरे क्षेत्र में जर्जर नाली का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। 15वें वित्त आयोग पद से निर्मित नाली मरम्मत करवाया जा रहा है। मुखिया पति सह समाजसेवी अरविंद सिंह ने कहा कि नाली पुरी तरह से खराब हो गई थी
जिसके कारण नाली का पानी हो या बरसात का पानी सिर्फ रोड में बहती थी, इसी कारण रोड में कचरा का अंबार लग जाता था, नाली मरम्मत हो जाने से रोड में कचरा का अंबार और गंदगी का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा। लक्ष्य सिर्फ यही है क्षेत्र में विकास पहुंचाना। मौके पर अरविंद सिंह, दिलीप पाल, वीरेंद्र पांडे, अरुण ठाकुर , दीपक गुप्ता, प्रेम साव, अमृत मोची, बलिंद्र, बिट्टू, सोनू, पवन, राजा, दिलशाद मियां सहित कई लोग मौजूद थे।