यदि आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं और आपके फोन में डिजिटल बैंकिंग की भी सुविधा है तो आपके लिए जरूरी खबर है। मेडुसा बैंकिंग ट्रोजन फिर से वापस आ गया है। साल 2020 में इसकी पहचान हुई थी और उसके चार साल बाद इसने फिर से वापसी की है।अब यह पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हो गया है। मेडुसा का अपग्रेडेड वर्जन आया है जो कि ज्यादा खतरनाक है। नए वर्जन को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है और ज्यादा-से-ज्यादा यूजर को निशाना बना रहा है।
साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लिफी ने मेडुसा के नए वर्जन के बारे में जानकारी दी है। मेडुसा फिलहाल कनाडा, फ्रांस, इटली,तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका में एक्टिव है। मेडुसा प्राथमिक तौर पर एंड्रॉयड डिवाइस को अपना निशाना बनाता है। अन्य बैंकिंग ट्रोजन की तरह यह भी खुद को फोन में छिपा लेता है और बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी इकट्ठा करता है।
फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मेडुसा, टैंगलबॉट का ही एक प्रकार है जो एंड्रॉयड डिवाइस में पहुंचने के बाद हैकर्स को पूरा कंट्रोल देता है। यह यूजर की जासूसी भी करता है और सिर्फ बैंकिंग एप्स पर ही अटैक करता है।