Indian Renewable Energy Development Agency Limited (IREDA) के शेयरों में बुधवार को शुरुआती करोबार के दौरान 7.18 फीसदी का उछाल देखने को मिला और ये शेयर 198.33 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि बाजार बंद होने पर इसके शेयर 5.40 फीसदी के तेजी के साथ 195.05 रुपये पर थे. कंपनी का IPO पिछले साल नवंबर 2023 में 32 रुपये पर आया था. तबसे लेकर यह स्टॉक 230 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है यानी की इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को 3 गुना से ज्यादा किया है.
IREDA को FTSE All World Index में शामिल किया गया है, जिस वजह से इरेडा के शेयरों में उछाल देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों को अगर छोड़ दें तो कंपनी के शेयरों ने अबतक ज्यादातर दिन हरे रंग में ही कारोबार किया है, इसके शेयरों में निरंतर बढ़त देखी जा रही है. अगर IREDA के शेयरों पर बीते 6 महीने में नजर डालें तो इसमें 72.98 फीसदी का इजाफा हुआ है.