साउथ अफ्रीका टीम ने अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में 9 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने फाइनल का टिकट कटाया। पहली बार अफ्रीकी टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अफगानी टीम 56 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी और 8.5 ओवर में एडन मार्करम की टीम ने लक्ष्य हासिल किया।
Semi Final में अफगानिस्तान की हार के 3 प्रमुख कारण
- टॉस जीतकर बैटिंग चुनना – अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर बैटर्स को रन बनाने में संघर्ष करना होता है।
- ओपनिंग जोड़ी का फ्लॉप शो – टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत ही फ्लॉप रहे तो फिर बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल हो जाता है।
- सेमीफाइनल जैसे अहम मैच का प्रेशर नहीं झेल पाना- दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के सामने अफगानिस्तान टीम होपलेस हो गई, जो उसकी बैटिंग यूनिट में देखने को मिला