भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित हुआ और एक बार फिर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक ओर जहां सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार निकला, तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी-50 ने इतिहास रचते हुए 23,754 का नया शिखर छू लिया. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी और दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला.
लेकिन अंतिम कारोबार घंटों में बीएसई सेंसेक्स रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया और 750 अंक से ज्यादा उछलकर 78,000 के स्तर को पार कर गया. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,164.71 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ.सेंसेक्स ने 77,529.19 के लेवल पर शुरुआत की थी और अंत में 712.45 अंक की तेजी लेते हुए 78,053.52 के लेवल पर बंद हुआ.