माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। जम्मू हवाई अड्डे से सीधा माता वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। मंगलवार को पहली उड़ान भरी गई। जम्मू हवाई अड्डे से दो हेलीकॉप्टर माता वैष्णो देवी धाम के पंछी हेलीपैड पर उतरे। इन दो हेलीकॉप्टर में नौ श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे।
इस दौरान भक्तों के चेहरे पर छाई खुशी देखते ही बन रही थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग व अन्य अधिकारियों ने भक्तों का स्वागत किया। उन्हें माता की चुनरी भेंट स्वरूप प्रदान की। उन्होंने बताया कि सांझी छत की तुलना में कम ऊंचाई पर स्थित पंछी हेलीपैड पर खराब मौसम का कम असर होगा। अगले दो महीने हमारे साथ-साथ हेलीकॉप्टर सेवा संचालकों के लिए सीखने का अवसर होंगे, जिससे हमें सेवा को बेहतर ढंग से समझने और उसे और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह हेलीकॉप्टर सेवा उन तीर्थयात्रियों के अधिक लाभदायक है जो एक दिन में माता के दर्शन कर वापिस लौटना चाहते हैं। इस हेलीकॉप्टर सेवा से भक्तों के समय की बचत होगी।