राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा यानी नीट (NEET) पेपर लीक की जांच का दायरा बिहार और झारखंड से लेकर महाराष्ट्र तक जा चुका है. CBI की टीम हर पहलू से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन, इस बीच नीट पेपर लीक पर बड़ा खुलासा हुआ है और एग्जाम सेंटर तक पेपर पहुंचाने में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.सूत्रों के मुताबिक, क्वेश्चन पेपर रांची से हजारीबाग कूरियर कंपनी की गाड़ी में आए. 3 मई को ही पेपर हजारीबाग पहुंच गए. उसके बाद ई-रिक्शा से परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचाए गए थे. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी से परीक्षा सेंटर तक आने के दौरान ही बीच में पेपर लीक हुआ है. परीक्षा सेंटरों ने इसी दौरान बक्से से प्रश्न पत्र निकाला और उसे लीक कर दिया. किसी भी एग्जाम का पेपर बंद गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच सेंटर तक पहुंचाया जाता है, लेकिन मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा के पेपर में इस तरह की लापरवाही कैसे हुई.