ब्रिटानिया बिस्कुट ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अब इसे लेकर एक बड़ी खबर आई है कि आजादी से पहले से कारोबार कर रही ये दिग्गज कंपनी अपनी कोलकाता यूनिट को बंद करने जा रही है. ब्रिटानिया की ओर से यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी नोटिस देकर ये जानकारी भी दे दी गई है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के इस फैसले को लेकर राज्य में राजनीतिक जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है और बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.ब्रिटानिया बिस्कुट की इस फैक्ट्री को बंद करना कोलकाता के औद्योगिक परिदृश्य में एक युग का अंत है. दरअसल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का तारातला में स्थित ये ऐतिहासिक कारखाना है. बता दें कि आज हजारों करोड़ो की कंपनी ब्रिटानिया ने बिस्कुट बनाने की शुरुआत साल 1892 में महज 295 रुपये के निवेश से कोलकाता में ही एक छोटी सी दुकान से की थी. फिर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसका बिजनेस इस तेजी से बढ़ा कि हर घर में ये पहुंच गया. पूर्व मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी को ब्रिटिश कारोबारियों ने शुरू किया था और बाद में वाडिया फैमिली के हाथ इसकी कमान आ गई.