मुंगावली की जनता किस तरह से आवारा मवेशी से परेशान है ये दर्द नगर वासि कई बार मीडिया के सामने बया कर चुके है ,परंतु हद तो जब हुई है जब दिनांक 02.09.2022 को मुंगावली सी एम ओ और परिषद के अध्यक्षा ने एक आदेश पारित किया जिसमे उन्होंने 7 दिन में आवारा मवेशी और रात्रि में आवारा दहशत खोर कुत्तों से निजात दिलाने के लिए नगरवासी की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए निर्देशित किया था। और उक्त आदेश पर कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित कार्यकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी हुआ था, परंतु देखा गया की संबंधित अधिकारी के आदेश के बाद मुंगावली परिषद् के कार्यकारियों द्वारा आदेश के बाद दिखावे के लिए एक दिन कार्रवाई हुई, कुछ आवारा कुत्तों को तो पकड़े गए, पर देखने में आया की जो आवारा कुत्तों को परिषद् के कार्यकारियों द्वारा पकड़ा गया था वह सभी आवारा कुत्ते आज भी नगर के मुख्य मार्ग पोस्ट चौराहे से इमली चौराहे और मल्हारगढ़ रोड़ पर राहगीरों को परेशान करते देखें जा रहे हैं और वहीं नगर वासियों का भी कहना है कि नगर परिषद् के द्वारा आज की दिनांक तक न ही कुत्तों को पकड़ने की गाड़ी का इस्तमाल हुआ न ही आवारा पशु को शहर से मुक्ति मिली है, लोगो में इस बात को लेकर गुस्सा है की क्यू परिषद उदासीन रवैया अपनाए है जबकि जिला कलेक्टर महोदय भी आवारा मवेशी को लेकर सख्त हिदायत दे चुके है, अब देखना है की क्या कार्यवाही की जायेगी या सुबह मंदिर जाने वाले लोग एक बार फिर इन आवारा कुत्तों का शिकार बनेंगे
Posted inMadhya Pradesh