झाझा प्रखंड छापा पंचायत के तेलियाडीह गांव में ठनका गिरने से एक भैंस की मौत हो गई, भैंस किसान का नाम कोल्हा यादव है, कोल्हा यादव बहुत ही गरीब किसान है, इस भैंस के सहारे ही उसका पूरे परिवार का भरण पोषण होता था, अब इनके परिवार का भरण पोषण कौन करेगा यह सोचने वाली बात है, भैंस की कीमत लगभग साठ हजार रुपए बताया गया है। छापा पंचायत के उप मुखिया महेश शर्मा बा पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने मीडिया को बताया के कोला यादव का एकमात्र भरण पोषण का सहारा या भैंस थे, जो आज भैंस के मर जाने से इनका भरण पोषण कैसे चलेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते हैं कि इस गरीब किसान को भैंस मर जाने कारण इन्हें आर्थिक मुआवजा दिया जाए जिससे इसका परिवार का भरण पोषण हो सके एक नए मैं खरीद सके, जिससे इसका भूखे रहने को विवश
Posted inBihar