
NEET पेपर लीक को लेकर एक और अहम खुलासा हुआ है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा केंद्र पर जो बुकलेट बॉक्स भेजे गए थे उनमें डिजिटल लॉक लगा था. परीक्षा शुरू होने के पहले तय समय पर बुकलेट बॉक्स के डिजिटल लॉक खुद खुलने थे, लेकिन एनटीए का डिजिटल लॉक फेल हो गया. काफी समय बाद भी जब बॉक्स नहीं खुला तो मैनुअल तरीके से बुकलेट बॉक्स खोले गए.