फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta ने अपने पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉटमेटा एआई को भारत में रोलआउट कर दिया है. इस साल अप्रैल में फेसुबक कंपनी के को फाउंडर मार्क ज़ुकेरबर्ग ने मेटा एआई को पेश किया और बताया था कि यह कैसे काम करेगा.
मेटा एआई का इस्तेमाल यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप औरमैसेंजर पर एक्सेस कर सकते हैं. यह सर्विस एकदम फ्री है. यहएआई चैटबॉट लामा 3 पर काम करता है, जो कंपनी का सबसे एडवांस AI मॉडल है. मेटा एआई एक ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके कई तरह के सवाल के जवाब दे सकता है. ये आपको सर्चिंग और प्लानिंग में मदद कर सकता है. इसकी मदद से इमेज और एनिमेशन आदि भी तैयार कर सकते हैं. अन्य एआई असिस्टेंट की तरह मेटा एआई को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसकी मदद से यूजर्स आर्टिकल, कविता, टेक्स्ट का संक्षिप्त ब्यौरा तैयार करना और दूसरे भाषा का ट्रांसलेशन शामिल है. यह एआई इमेज और GIF आदि भी जनरेट कर सकते हैं.