नावाबाजार।पलामू।नावाबाजार प्रखंड अंतर्गत अवस्थित बसना ग्राम निवासियों के जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।गढ़वा रोड में भोगू टू शंखा चल रहे एन एच का कार्य ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।पी डब्लू डी से हटकर अधिकांश रैयतों का घर उनका अपना रैयती जमीन में दुकान,सराय तथा रहने व खाने का सहारा बसा हुआ था।कंपनी के लोगों ने ग्रामीणों का कोई भी निवेदन सुनने को तैयार नही हुआ बल्कि जबरन रैयतों का घर,रहने व खाने का आसियान को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारत वाणिज्य नामक कंपनी के व्यक्तियों ने बसना के ग्रामीणों को अभद्र शब्दो का इस्तेमाल करते हुए कहा कि किसी भी हालत में काम को करेंगे तथा आप सबों का मुआबजा मिले या न मिले कोई फर्क नही
पड़ता है।मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण रूप से बेबश,असहाय व परेशानियों से घिरे रैयतों का सुनने वाला कोई नही है यह बात सत्य है कि जिनका भारत वाणिज्य नामक कंपनी ने घर तोड़ा है वह घर इन ग्रामीणों का अपना रैयती जमीन में था। साथ ही साथ मुन्ना राम ने बताया की इस अन्याय को रोकने हेतु इससे संबंधित आवेदन को जिला,अंचल कार्यालय,तथा भू अर्जन बिभाग को सौप दिया गया है लेकिन अभी तक कोई करवाई नही की गई।मौके पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि रोड बन रहा है और बनना चाहिए लेकिन सरकारी नियमवाली अनुसार घर व जमीन का उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि जो घर उजड़ चुका है उनका पुनर्वास हो सके।सभी मामला को अवलोकन करते हुए नवाबाजर अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी से संपर्क सूत्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया।लेकिन बातचीत नही हो पाई।जिन रैयतों का जबरन घर को ध्वस्त किया गया उनका नाम इस प्रकार है,राजेन्द्र प्रसाद,जितेंद्र प्रसाद,सीताराम पासवान,बिजय पासवान,प्रमिला देवी, सुनीता देवी, तथा अवध दुसाध