वीओ-दुलमी के सिरु स्थित आजसू कार्यालय में विधानसभा स्तरीय स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।इस दौरान सर्वप्रथम गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी ने वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा अर्पित किया।इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों पुरुष,महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की सामाजिक न्याय और विकाश के रास्ते में सरपट दौड़ लगाए झारखण्ड यही हमारा प्रयाश रहा है।आगे कहा की वर्तमान में राज्य में ऐसे लोगों की सरकार चल रही है जिन्होंने नरसिम्हा राव के सरकार में झारखंड जनमानस के सपनो को बेचने का काम
किया।साथ ही कहा की राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है विभागीय अधिकारियों पर कोई अंकुश नही है घूसखोरी के साथ बालू,लोहा,कोयला सहित खनिज सम्पदाओं की खुली लूट मची है जिसका पिक्चर हमे देखने को मिला जहाँ पैसे की बरामदगी,जमीनों की लूट को लेकर मंत्री लोग जेल में हैं।आगे उन्होंने कहा की हमारा राज्य एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित होना चाहिए पर ऐसा नही है।इसलिए अब हमें राज्य के चहुंमुखी विकाश के लिए जनता के प्रति समर्पित सरकार बनाने की जरूरत है जिससे हमारे युवा,बेरोजगार आत्मसम्मान की जीवन जी सके।सांसद नें कहा की आजसू पार्टी बलिदान की उपज रही है और उसी दमखम और जज्बे की बदौलत रामगढ़ जिला को राज्य में अव्वल स्थान दिलाया।