जी हां झरिया की स्थिति कुछ इसी प्रकार की है अन्य मुद्दों को तो फिलहाल छोड़ दीजिए जगह जगह ऐसे ऐसे चानक, गढ्ढे, खद्दान बने हुए हैं की उसमे यदि कोई गिर जाए तो उसे भगवान ही बचाए लेकिन नगर निगम,सरकार,राजनेता या विपक्ष कुछ नही करते हैं इन्हें इन बातो से कोई मतलब नहीं है ठीक ऐसी ही घटना बीसीसीएल के ईस्ट भगतडीह 09 नंबर बंद चानक में 20 तारीख की रात को झरिया के लोअर चौथाई कुली हरी मंदिर बाउरी मोहल्ला निवासी कृष्णानंद साहनी के साथ घटित हुई है जो
कि 20 जून ठीक साढ़े नौ बजे के आस पास 9 नंबर चाणक में गिर गया। कुछ का कहना है कि वह अपनी मां से कहा सुनी हो जाने से आकर कूद गया तो कुछ कह रहे हैं कि शौच करने के क्रम में गिर गया। गिरने की खबर पाकर जनता के शुभचिंतक नेताओ का आना जाना लगा हुआ है पहले भाजपा नेत्री रागिनी सिंह फिर झरिया विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह फिलहाह एनडीआरएफ की टीम पटना से पहुंच चुकी है समाचार संकलित होने तक एनडीआरएफ की टीम कारवाई कर रही है पहले उस चानक में रस्सी के मदद से कैमरा डाल कर देखा जायेगा फिर एनडीआरएफ की टीम चाणक में उतर कर देखेगी प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से