भीषण गर्मी में फल और सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं. वहीं फलों के दाम भी दोगुने के आसपास बढ़ चुके हैं. आलम ये है कि लोगों को फल और सब्जियों के लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ रही है. इसके अलावा, दाल के दाम में भी करीब 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. दरअसल, गर्मी की वजह से खेतों से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं.
तापमान के रिकॉर्ड स्तर पर जाने से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है.और इससे मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी से मंडी में सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं. इसमें टमाटर, लौकी, तोरई जैसी मौसमी सब्जियां शामिल हैं.
सब्जियों के दाम पिछले एक सप्ताह में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं. एक हफ्ते में टमाटर की कीमत 25 से 30 रुपये किलो के मुकाबले बढ़कर 40 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गई है. नींबू के दाम में भी 80 से 100 रुपये किलो से बढ़कर अब 160 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.