ओपनएआई ने पिछले साल चैटजीपीटी को लॉन्च कर आम यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत से रूबरू करवाया था। ओपनएआई की चीफ टेक्नीकल ऑफिसर मीरा मुराती ने इसके अगले वर्जन को लेकर जानकारी शेयर की है। उनका कहना था कि चैटजीपीटी के अगले वर्जन की इंटेलिजेंस पीएचडी लेवल की होगी।
मीरा मुराती का कहना है कि जीपीटी-3 में इंटेलिजेंस टूडलर लेवल और जीपीटी -4 की हाई-स्कूल लेवल की थी। इसके साथ ही जीपीटी के आने वाले जेनरेशन की इंटेलिजेंस स्पेशल प्रोजेक्ट में पीएचडी स्कॉलर जैसी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जीपीटी का अगला वर्जन आने वाले डेढ़ साल में पेश किया जा सकता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जीपीटी के अपकमिंग वर्जन से जब आप बात करेंगे तो बहुत से चीजों में यह आपको खुद से ज्यादा स्मार्ट भी लगेगा।