पानसेमल__मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन, कई ग्रामीण जन अपनी समस्या लेकर पहुंचे

पानसेमल विकासखंड के ग्राम बांदा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आज शिविर का आयोजन किया गया। वही शिविर के शुरू होने के दौरान ही ग्रामीण जन अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे जिनमें राशन कार्ड की पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना,विधवा पेंशन, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन प्राप्त गए। साथ ही पंचायत भवन में आधार कार्ड अपडेट करने एवं नया आधार कार्ड बनाने की सुविधाएं की गई थी। वही शिविर के नोडल अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा को बनाया गया था जिनके साथ सह नोडल अधिकारी जनपद शिक्षा केंद्र समन्वयक कृष्ण कांत चौधरी को बनाया गया था।ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, सचिव,सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मचारी शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे।शिविर में 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके थे।स्कूल के बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में आधार कार्ड और आयुष्यमान कार्ड बनवाने पहुंचे थे।शिविर में ग्रामीणों की संख्या देखकर अभियान की सार्थकता नजर आई वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन का त्वरित निराकरण भी शिविर स्थल पर किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *