श्री केसरवानी पंचायत भवन झरिया में सामाजिक संस्था यूथ बिग्रेड को सम्मानीत किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष नरेश प्रसाद केसरी ने की इस कार्यक्रम का संचालन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज कुमार केसरी फल मंडी एवं वर्तमान अध्यक्ष नरेश प्रसाद केसरी ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र गाकर किया गया उसके बाद संस्था के संस्थापक संरक्षक अध्यक्ष को सत सम्मान कुर्सी पर बैठाया गया यूथ बिग्रेड संस्था के संस्थापक -अभिषेक अग्रवाल नारायण अग्रवाल,संरक्षक- सच्चिदानंद सिंह एवं अध्यक्ष- दूर्गा केशरी उपाध्यक्ष- आंनद अग्रवाल सचिव- आनंद केशरी को साल एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया ऐव समाज के अध्यक्ष नरेश प्रसाद केसरी ने यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष माननीय श्री दुर्गा केसरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में समाज के केसरवानी पंचायत के पिता तुल्य संरक्षक श्री भगवानदास केसरी श्री लक्ष्मण प्रसाद केसरी प्रदेश के नवनिर्वाचित महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद केसरी पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश केसरी कोषाध्यक्ष मनोज केसरी मौजूद थे। झरिया यूथ बिग्रेड के तरफ से दिनेश शर्मा सह सचिव कोषाध्यक्ष आयुष जवान सह कोषाध्यक्ष रौनक अग्रवाल संयुक्त मंत्री में बीकू वर्मा अरविंद यादव अनिल गुप्ता राज केसरी मनोज केसरी नीरज केसरी विकी ठाकुर सौरव शर्मा अमित साव विजय आनंद केसरी संतोष साहू विकी केसरी सत्यम केसरी गौतम केसरी विवेक केसरी विकास केसरी रोहित केसरी रवि केसरी अशोक साहू दीपक शर्मा रिंकू शर्मा एवं नीरज साव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समस्त लोगों ने अपने अपने विचार में झरिया यूथ बिग्रेड सामाजिक संस्था की बहुत ही सराहनीय बातों से उनके कार्यों को सहारा संस्था के अध्यक्ष माननीय श्री दुर्गा केसरी जी ने मंच के माध्यम से अपने विचार को रखते हुए कहा कि भविष्य में प्रयास किया जाए श्री केसरवानी पंचायत झरिया एवं झरिया यूथ ब्रिगेड सामाजिक संस्था मिलकर गरीब लड़कियों के लिए सामाजिक विवाह का प्रयास किया जाए जो समाज के लिए बहुत जरूरी है इसके लिए सभा में बैठे सभी लोगों ने उनकी बातों को पूर्ण रूप से समर्थन किया। साथ ही समाज के अध्यक्ष श्री नरेश प्रसाद केसरी ने झरिया ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में सामाजिक संस्था का क्या योगदान है बहुत ही कम शब्दों में अच्छा उदाहरण पेश करते हुए समाज के पटल पर रखा एवं उनके बातों को सभी ने सराहा।
Posted inJharkhand