विश्व योग दिवस पर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी कैमूर ज्ञान प्रकाश ने जिले वासियों से आज योग करने का अपील किया। वहीं प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम के लिए पूरे जिले में 70 मानसरोवर तालाबों को चिन्हित किया गया है। जहां पर आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया एवं सभी मानसरोवर पर योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है उसकी वजह से हीट वेव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी तमाम भयानक बीमारियां समाज में अपना पांव पसार रही है उसे देखते हुए हम सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है सभी लोग अपने आसपास वृक्षारोपण करें एवं नियमित योग करें जिससे हम बीमारियों से बच सके। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने स्वास्थ्य की रक्षा करना है जिस प्रकार आदमी पर्यावरण से दूर होते जा रहा है और अपने सेहत का ध्यान नहीं दे रहा है इसकी वजह से समाज में तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है वहीं पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिसकी वजह से हीट वेव जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगी है। जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने प्रखंडों में समुचित व स्वच्छ जगह पर प्राणायाम अभियान जरूर करें तथा प्रखंड के लोगों से करने के लिए भी अपील भी करें।