शराब बनाने वाली कंपनी सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज लिमिटेड पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसका असर आज शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है. दरअसल, बीते 17 जून को राज्य के रायसेन जिले में इस सोम डिस्टिलरीज फैक्ट्री में 50 से ज्यादा बाल मजदूरों को छुड़ाया गया था और अब इस मामले में इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. गौरतलब है कि सोम डिस्टिलरीज शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं.
दरअलस, बीते सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया था कि सरकार की बाल अधिकार एजेंसी की घोषणा के बाद उन्होंने सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड की जांच शुरू की थी, जिसमें बच्चों को डिस्टिलरी प्लांट में काम करते हुए पाया गया था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के जांच के आदेश के एक दिन बाद ही कंपनी के प्लांट में 58 से अधिक बच्चे मिले थे. इनमें 39 लड़के और 19 लड़कियां शामिल थीं. अब सरकार ने सख्त एक्शन लिया है और डिस्टिलरी फर्म का लाइसेंस 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है