हिमाचल प्रदेश की एक जगह से ऐसी जानकारी मिली है, जो आपके घूमने के प्लान पर पानी फेर सकती है. दरअसल, हालिया स्टडी में पता चला है कि इस शहर के ग्राउंड वाटर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं.
आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने पाया कि हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्रियल सिटी के ग्राउंड वाटर (भूजल) में कैंसर पैदा करने वाले पार्टिकल मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 से 2018 के बीच दूषित ग्राउंड वाटर के कारण कैंसर और किडनी की बीमारियों के कई मामले सामने आए हैं. शोधकर्ताओं ने जिंक, सीसा, निकल(nickel) और क्रोमियम जैसे इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन की मॉनिटरिंग करने पर बल दिया है.