भारत में हर साल सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार डेंगू की वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कोरोना से लेकर सर्वाइकल कैंसर की एचपीवी वैक्सीनेशन तक भारत में बन चुकी हैं ऐसे में डेंगू की वैक्सीनेशन कब आएगी, इसे लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही भारत में डेंगू के देश में निर्मित वैक्सीनेशन मिलने की संभावना है.
बता दें कि भारत में डेंगू की वैक्सीन बन चुकी है और इसके दो फेज के ट्रायल भी हो चुके हैं. इन दोनों में मिली सफलता के बाद इस वैक्सीन का फेज थ्री ट्रायल होना है, जिसे आईसीएमआर ही करेगा. इसके पहले ट्रायल में वैक्सीन की सेफ्टी की जांच की गई थी