विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सिख रेजीमेंट सैन्य अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का आयोजन सिख रेजिमेंटल सैन्य अस्पताल,रामगढ़ सदर अस्पताल एवं ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर संजय चंद्र कण्डपाल एवं सिविल सर्जन महालक्ष्मी प्रसाद ने किया।इस दौरान सिख रेजिमेंटल सैन्य अस्पताल के डॉ विवेक उपाध्याय ने रक्तदान करने पहुंचे जवानों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया और यह बताया कि एक व्यक्ति अपना खून देकर तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है।
पंजाब रेजीमेंट सेंटर एवं सिख रेजीमेंट सेंटर के जवान एवं उनके परिजनों द्वारा 100 लोगों के रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 136 जवानों ने रक्तदान किया।ब्रिगेडियर संजय चंद्र कण्डपाल ने भी अपना रक्त दान किया और बताया कि हमारे जीवन में दो सबसे अमूल्य चीज होती हैं एक समय होता है जो बहुत सूक्ष्म होता है और दूसरा रक्त की एक-एक कण सूक्ष्म होता है हमें इसके महत्व को समझते हुए हमेशा रक्तदान करना चाहिए।वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम हमारे विभाग द्वारा चलाए जाते हैं।मौके पर ब्लड डोनेट करने वाली एक महिला ने बताया कि वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे के अवसर पर हम ब्लड डोनेट करने आए हैं एक व्यक्ति के ब्लड डोनेट करने से तीन जान बच सकती हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके |