बारिश ने सिक्किम में काफी बड़ा नुकसान पहुंचाया है. यहां हाल ही में हुई बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. इसमें से तीन लोगों की मौत सोमवार को हुई. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम तक राज्य में करीब 2,000 पर्यटक फंसे हुए हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है कि सिक्किम सरकार ने राहत और बुनियादी जरूरत मुहैया कराने के लिए कदम उठाया हैं. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईटानगर में मौजूद मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, “पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता कराने केलिये प्रयास किया जा रह हैं, जिसमें रिकवरी health, स्थायी बंदोबस्त और बुनियादी जरूरतों का प्रावधान शामिल है.