अमेरिका के पश्चिमी तट पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ये एक महाभूकंप होगा, जो कैलिफोर्निया के सैन एंड्रियास के भूकंप से कई गुना ज्यादा ताकतवर हो सकता है. इससे भारी मात्रा में तबाही होने के आसार है अमेरिका के पश्चिमी तट पर समंदर के अंदर एक फॉल्ट लाइन है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये फॉल्ट लाइन किसी भी दिन भयानक भूकंप और सुनामी ला सकता है. यह फॉल्ट लाइन 600 मील यानी करीब 966 किलोमीटर लंबा है.
दक्षिणी कनाडा से उत्तरी कैलिफोर्निया तक वैज्ञानिकों ने हाल में ही इस समुद्री इलाके का नक्शा बनाया. इसी इलाके को कैस्काडियन सबडक्शन जोन कहा जाता है अमेरिका पर फॉल्ट लाइन दो हिस्सों में बंटी हुई होती है. लेकिन यह फॉल्ट लाइन चार टुकड़ों में बंट रही है. यह एक बड़े खतरे की निशानी है