खबर पाली राजस्थान से
संवाददाता सुरेश हनवन सिंह बारवा की रिपोर्ट
पूज्य गुरुदेव श्री बालकदासजी महाराज का चातुर्मास की तैयारिया जोरो पर l राम भरोसे गौशाला में होगा चतुर्मास
मनोहर सिंह रुपावास ने बताया कि रामानंदी पंथ खाकी अखाड़ा के परम पूज्य प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणी दयालु सन्तमहात्मा सतगुरुदेव श्री श्री 1008 श्री बालकदासजी महाराज का अबकी बार चतुर्मास की दिव्य तपोसाधना श्री रामभरोसे गौशाला उंदरा चौराहा वायद जिला पाली में दिनांक 12 जुलाई 2022 को भव्य वरघोड़ा एवं भव्य जागरण के साथ पूजा अर्चना कर दिव्य तप साधना में बैठेंगे जिनमे सभी भाविक भक्त आशीर्वाद लेने पहुचेंगे पूज्य श्री बालकदास जी महाराज अभी ने पुणे में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज के आराध्य देव श्री 1008श्री खेतारामजी महाराज का विशाल मन्दिर बनवाकर भव्य प्रतिष्ठा का आयोजन किया जिनमे श्री ब्रम्हधाम आसोतरा के पीठाधीश्वर श्री तुलसारामजी महराज, श्री निर्मलदास जी महाराज, वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज, समाधी गिरी जी महाराज सहित बहुत से संत महात्माओ के सानिध्य में लाखो लोगो ने भाग लेकर दर्शन एवं आशीर्वाद लिया गुरुदेवजी ने काशीमीरा मुंबई में भी श्री खेतारामजी महाराज एक विशाल भव्य मन्दिर अभी निर्माणधीन है जो जल्दी पुरा होने जा रहा है भक्तो की पूज्य गुरुदेव के प्रति गहरी आस्था है सदगुरुदेव श्री बालकदास जी महाराज पुणे से मुंबई बड़ौदा हिमतनगर पहुंचने पर जगह जगह भव्य स्वागत समारोह के आयोजन किए गए सतगुरुदेव ने कहा की सभी प्रवासी अपने माता पिता की सेवा करते हुए प्रेम से रहे अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा दान पुण्य कर्म करते रहना चाहिए और जीवन में पुण्य में जीतना हो साथ में रहना लेकिन कभी विघ्न नही डालना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से महापाप का भागी होता है एवम किसी की भी निन्दा नही करनी चाहिए और माता पिता और गुरु की निन्दा तो भुलकर भी नही करनी चाहिए गुरुदेव अपने आश्रम रामभरोसे गौशाला उंदरा फाटा वायद पाली राजस्थान पहुंच गए हैं चतुर्मास की तैयारियां जोरों पर चल रही है भक्तगण भव्य तैयारियों में लगे हुए हैं आप सभी सादर आमन्त्रित है आप सभी पधार कर गुरुदेव का आशीर्वाद और दर्शन का लाभ जरूर लें I
Posted inMadhya Pradesh