यदि आप भी यूट्यूब इस्तेमाल करते हैं और वीडियो सर्च करने में आपको परेशानी होती है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। गूगल अब यूट्यूब में सर्च को बहुत ही आसान बनाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब में अब गूगल लेंस का भी सपोर्ट मिलने वाला है जिसके बाद किसी वीडियो को सर्च करना आसान हो जाएगा। नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइस पर हो रही है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड एप के लिए एक अपडेट जारी किया गया है
जिसके बाद एप में गूगल लेंस का बटन भी दिख रहा है। यह उस समय दिख रहा है जब आप कोई वीडियो सर्च करते हैं। माइक्रोफोन के बटन के साथ अब गूगल लेंस का भी बटन दिख रहा है।
लेंस के बटन पर क्लिक करके आप किसी फोटो के जरिए भी किसी वीडियो को सर्च कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे गूगल लेंस गूगल सर्च के लिए काम करता है।
गूगल के मुताबिक नया फीचर यूट्यूब में 100 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है और वह भी रियल टाइम में। इसमें ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन का भी सपोर्ट मिलेगा। अब यूजर्स किसी भी फोटो को गूगल लेंस से क्लिक करके यूट्यूब पर सर्च कर सकेंगे।