लोकसभा चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और पांकी विधानसभा के लोकप्रिय जननेता डॉ. अरुण कुमार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता के साथ राजद संगठन और अपने कार्यकर्त्तागणों को मज़बूत करने में लग गये है | डॉ. अरुण कुमार ने पांकी और मनातू प्रखंडो का क्षेत्र दौरा किया तथा विभिन्न जगहों पर सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोड़दार स्वागत करते हुए संगठन को मज़बूती को लेकर कार्यक्रम किया | उन्होंने *कहा की पांकी
विधानसभा को अगर विकसित विधानसभा बनाना है तो सभी को जात – कुजात की राजनीती से ऊपर उठकर कार्य करने वाले को मौका देना होगा | जैसे कोडरमा को अबरक,धनबाद को कोयला उसी तरह पांकी को केंदु, परास, महुआ मिला है, अगर इन संसाधनों का सही विकास कर इनके उद्योग लगाए जाये तो पुरे विधानसभा सहित जिले की बेरोजगारी दूर हो जाएगी | आगे उन्होंने कहा की अगर इस बार पांकी की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए खुलेगा 75 पांकी में दवाई कारखाना ।