आतंकियों के निशाने पर इस समय जम्मू कश्मीर का जम्मू है। अब तक कश्मीर को निशाना बनाने वाले आतंकी अब जम्मू को अपना निशाना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के साथ ही आज चौथा दिन है और इन चार दिनों में चार आतंकी हमले जम्मू में हो चुके हैं। जम्मू इस समय आतंकी हमलों से दहल उठा है। एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं। हर दिन नए आतंकी हमले को लेकर खबर सामने आ रही है। अब खबर आई है डोडा से डोडा में पहले ही एक आतंकी हमला हुआ था और इसके साथ ही दूसरा हमला भी डोडा में हुआ है। हमले के साथ आतंकियों की मुठभेड़ भी शुरू हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से लगातार जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल और आतंकी आमने-सामने है। अकेले डोडा क्षेत्र में हुई आतंकियों के साथ यह
दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था। लेकिन जम्मू में आतंकी हमलों की शुरुआत 9 जून से हुई उस वक्त से जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे थे। 9 जून को रियासी में आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों पर हमला किया था, जिसमें 9 लोग मारे गए थे। तीर्थ यात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से जम्मू वैष्णो धाम पहुंच रही थी। इसके बाद दूसरा हमला कठुआ क्षेत्र में हुआ वहां सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई थी। फिर खबर आई डोडा से डोडा में अब तक दो आतंकी हमले हो चुके हैं इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के एक सीमावर्ती गांव में छिपे एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक चले अभियान में मार गिराया था। वही आतंकी हमलों के बाद से अब तक दो आतंकियों को मर जा चुका है बाकियों की तालाश जारी है। जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान ने 50 आतंकियों की घुसपैठ जम्मू में कराई है। इन 50 आतंकियों को जम्मू के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमलों के लिए भेजा गया है।