लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को यूपी की फैजाबाद (अयोध्या) सीट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद वजहें तलाशी जा रही हैं. इन सबके बीच आरोप लगे कि रामनगरी में विकास कार्यों के लिए मकान व दुकान जमकर तोड़े गए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उसका मुआवजा नहीं दिया गया.
जिसको लेकर अब अयोध्या जिला प्रशासन का बयान सामने आया है. प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति के रूप में 1253 ) करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं अयोध्या के डीएम (DM) नितीश कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग और अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान मकान और दुकानें हटाए जाने से प्रभावित हुए अयोध्या निवासियों को मुआवजे के रूप में 1,253 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.