कोकिंग कोल आपूर्ति के लिए रहेगा बीसीसीएल समर्पित। जी हां मंगलवार को दिल्ली में आयोजित इंटरेक्टिव सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।एडिशनल सेक्रेटरी, एम नागराजू, और कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद कोयला के क्षेत्र में बीसीसीएल के आत्मनिर्भरता,
ऊर्जा सुरक्षा और रणनीति पर जोर देते हुए उत्पादकता के विषय में बताया। बीसीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक समीरन दत्ता ने कहा कि हमारे प्रयास है की हम अपने उपभोक्ताओं को उच्चतम गुण वाला कोयला उपलब्ध कराएं। इस बैठक का उद्देश्य व्यापार क्षेत्र में आने वाली परेशानी,इस्पात उद्योग की समस्याओं का समाधान, विकास,कॉकिंग कोल वाशरी की स्थापना करना, सीसीपी, सीमेंट,कपड़ा,कागज, और अन्य उद्योगों को उदारता के साथ कोयला उपलब्ध कराना था। कोयला और इस्पात उद्योगों में परस्पर सहयोग को बल दिया गया।ब्यूरो रिपोर्ट newz India 24